logo

बाबा धाम ठगी कांड : भाजपा ने की सख्त कार्रवाई की मांग, कहा- श्रद्धालुओं की आस्था पर हुआ हमला

deoghar7.jpg

रांची 

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने बाबा धाम, देवघर में हुए साइबर फ्रॉड की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक नौ हजार से अधिक श्रद्धालुओं से साढ़े चार करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की जा चुकी है। यह मामूली घटना नहीं है। इतने बड़े स्तर पर ठगी एक दिन में या एक व्यक्ति द्वारा संभव नहीं है। निश्चित रूप से इस धोखाधड़ी में कई लोग शामिल होंगे।

अजय साह ने आगे कहा कि बाबा धाम न केवल झारखंड, बल्कि पूरे भारत के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। ऐसे पवित्र स्थल पर साइबर ठगी होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने आश्चर्य जताया कि इतनी बड़ी घटना को रोकने में प्रशासन पूरी तरह असफल रहा। इस मामले का खुलासा भी पुलिस प्रशासन ने नहीं, बल्कि शिव भक्तों ने किया।

 साह ने कहा कि अपराधियों के मन से कानून का डर खत्म हो गया है। पहले ही झारखंड “जामताड़ा मॉडल” के कारण साइबर अपराध के लिए बदनाम था, और अब बाबा धाम जैसे अत्यंत पवित्र स्थल के नाम पर हो रही ठगी ने पूरे झारखंड के शिव भक्तों का सिर शर्म से झुका दिया है। उन्होंने कहा कि इस फ्रॉड के लिए कुछ नेताओं की बयानबाजी भी जिम्मेदार है। 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest